लखनऊ में एक महिला को बंधक बनाकर तीन लोगों ने गैंग रेप किया। उसे जान से मारने की धमकी देकर सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। महिला ने पुलिस थाने और सीनियर पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई।
थक हारकर महिला ने कोर्ट की शरण ली। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। पीड़िता गोमती नगर में रहती है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
सब्जी लेकर लौटते समय तीन लोगों ने बंधक बनाया
मूल रूप से हरदोई निवासी महिला पति के साथ गोमती नगर में रहती है। महिला के मुताबिक, 4 अक्टूबर को रात में वह बहन के साथ खरगापुर सब्जी मंडी गई थी। वहां से करीब 8 बजे लौटते वक्त हरदोई के खुर्दामदारपुर निवासी अशोक, अनुज और मुन्ना ने उसको पकड़ लिया।
विरोध करने पर मुंह पर गमछा बांध दिया। उसके बाद रेलवे स्टेशन के पास खाली जगह पर गैंग रेप किया। वहीं मेरी बहन जान बचाकर शोर मचाते हुए सब्जी मंडी की तरफ भाग कर गई। बहन ने ही किसी का मोबाइल लेकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तब तक आरोपी भाग चुके थे।
पुलिस चौकी से कमिश्नर ऑफिस तक नहीं हुई सुनवाई
पीड़िता का आरोप है कि उसने उसी दिन कंट्रोल रूम पर सूचना देने के साथ चौकी पुलिस को पूरी घटना बताई। उसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद 15 अक्तूबर को पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में शिकायती पत्र भेजा, लेकिन फिर भी कार्रवाई नहीं हुई।
इसके चलते कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर 24 दिसंबर को तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंग रेप का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।