रुपईडीहा। गुरुवार की रात 8 बजे नेपाल भारत मैत्री सेवा बस से जांच के दौरान एक नेपाली महिला को एसएसबी व पुलिस की टीम ने 2 किलो 3 सौ ग्राम नेपाली चरस सहित गिरफ्तार किया है।
उक्त जानकारी देते हुए आईसीपी पर सुरक्षार्थ तैनात एसएसबी 42वी वाहिनी के उप कमांडेंट दिलीप कुमार ने बताया कि मैं व मेरे साथ प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा ददन सिंह, एसआई अशोक कुमार का. शिवेंद्र कुमार वर्मा, एसएसबी के इंस्पेक्टर संजय कुमार, एएसआई सदानंद कलिता, मनदीप कौर, रानी कुमारी आदि लोगो ने संदेह होने पर केबिन में ले जाकर महिला की जांच की। जांच के दौरान इसकी कमर में बंधी उक्त चरस बरामद हुई।
महिला की पहचान 52 वर्षीया मनमाली घर्ती पत्नी गन बहादुर घर्ती निवासिनी घर्तीगांव वार्ड नं 3 जिला रोल्पा राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है। स्थानीय थाने लाकर इसके विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय बहराइच भेज दिया गया।
नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
27/12/2024