लखनऊ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संसद में दिए गए बयान के बाद सियासी माहौल गरम है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध में पोस्टर वार शुरू कर दिया है। शहर के 1090 चौराहे पर राष्ट्रीय लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तोकिद खान गुर्जर ने एक बड़ा पोस्टर लगाया है।
इस पोस्टर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ लिखा गया है- हक है, दम है, ‘अंबेडकर हैं तो हम हैं।’ यह कदम समाजवादी पार्टी की तरफ से बीजेपी के खिलाफ एक तीखा पलटवार माना जा रहा है। सपा कार्यकर्ता बाबा साहब के सम्मान में और उनके विचारों को लेकर लगातार सक्रिय हैं।
![लखनऊ के 1090 चौराहे पर समाजवादी पार्टी की तरफ से होर्डिंग लगाई गई है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/28/fotojet-2024-12-28t123758749_1735369938.jpg)
![लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर भी इसी तरह के पोस्टर लगाए गए हैं।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/28/whatsappvideo2024-12-28at124354pm-ezgifcom-resize_1735370754.gif)
राजनीति समीकरण का संदेश
विशेषज्ञों का मानना है कि यह पोस्टर वार आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए जातीय और सामाजिक समीकरणों को मजबूत करने की कोशिश का हिस्सा है। समाजवादी पार्टी ने इस विवाद को अपने राजनीतिक नैरेटिव का हिस्सा बनाकर बीजेपी को चुनौती दी है।