Breaking News

96 ग्राम स्मैक सहित 2 नेपाली युवक गिरफ्तार।

 

रुपईडीहा। शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे बांके जिले की पुलिस ने नेपालगंज के 2 स्मैक तस्करों को रंगे हाथ 96 ग्राम 4 सौ 90 मिलीग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

उक्त जानकारी देते हुए बांके जिले के पुलिस प्रवक्ता हुआ डीएसपी आयुष प्रसाद जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मादकपदार्थ नियंत्रण ब्यूरो नेपालगंज व एसपी कार्यालय के जवानों ने यह सफलता अर्जित की है। तस्करों की पहचान 40 वर्षीय रईस कबड़िया निवासी नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नं 13 व 40 वर्षीय बदरुद्दीन जसगड़ निवासी वार्ड नं 16 जैसपुर के रूप में हुई है।

पूछताछ के दौरान दोनो ने बताया कि यह स्मैक हमलोग रुपईडीहा निवासी एक थोक स्मैक विक्रेता से लेकर आये हैं। स्मैक की तस्करी इस समय चरम पर है। डीएसपी ने यह भी बताया कि रुपईडीहा से नशे में प्रयुक्त की जाने वाली गोलियां, लिक्विड व स्मैक पकड़े गए लोग रुपईडीहा से लाना ही स्वीकार करते आ रहे हैं।

नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
28/12/2024

About admin

Check Also

लखनऊ के मड़ियांव थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव में 22 साल की युवती पर चाकू से सिरफिरे ने हमला कर दिया।

लखनऊ के मड़ियांव थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव में 22 साल की युवती पर चाकू से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *