रुपईडीहा। गत 1 दिसंबर की सफल बंदी को लेकर व्यापारी नेताओ ने धन्यवाद सभा का आयोजन शुक्रवार की शाम 6 बजे किया। एक स्थानीय एक रिसॉर्ट में किया।
तमाम कशमकश के बाद भी गत 1 दिसंबर को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रुपईडीहा के आव्हान पर रुपईडीहा बाजार पूर्ण रूपेण बंद रहा।
यहां तक की सब्जी, ठेले, पान व चाय तक के लिए लोग छटपटाते देखे गए। इसी अभूतपूर्व बंदी को लेकर व्यापारी नेताओ ने सभी छोटे बड़े व्यापारी को धन्यवाद दिया। प्रतिष्ठित व्यापारी सुशील बंसल ने कहा कि सभी दुकानदार भाईयों के लिए बंदी का फैसला लाभदायक है। बंदी के दिन आप परिवार के साथ घूमने जा सकते है। इलाज के लिए जा सकते हैं, दुकान की साफ सफाई कर सकते हैं। आपको अपनी दुकान स्वयं बंद करनी है। किसी के कहने से नही।
प्रतिनिधि मंडल रुपईडीहा इकाई के अध्यक्ष शैलेश जायसवाल, महामंत्री योगेंद्र शर्मा व कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित खेसाल फारूकी व अमित कौशल आदि ने भी व्यापारियों के प्रति बंदी को लेकर आभार व्यक्त किया। आगामी 1 जनवरी की बंदी को लेकर सभी व्यापारियों ने हाथ उठाकर सहमति व्यक्त की व करतल ध्वनि से स्वागत किया।
नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
28/12/2024