लखनऊ में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मंगलवार शाम सरोजनी नगर तहसील का लेखपाल 10 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था तभी टीम ने पकड़ लिया। वह एक किसान से जमीन की पैमाइश करने की एवज में रिश्वत ले रहा था।
अधिकारियों की मानें तो सरोजनी नगर के एक किसान के घर के सामने खाली पड़ी ग्राम समाज की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। जिसकी किसान पैमाइश कराना चाहता था। उसने इसको लेकर संबंधित लेखपाल बिंदेश कुमार रावत से कई बार संपर्क किया। लेकिन वह पैमाइश के लिए तैयार नहीं हुआ। उसने पैमाइश के लिए उसे 10 हजार रुपए और एक कीमती मोबाइल की मांग की।
किसान ने की थी शिकायत
इस पर किसान ने पुलिस अधीक्षक उप्र. सतर्कता अधिष्ठान सिंचाई लखनऊ को पत्र देकर इसकी शिकायत की। इसपर एंटी करप्शन टीम गठित की गई। मंगलवार शाम को टीम किसान से मिली और प्लानिंग के साथ 10 हजार रुपए लेखपाल बिंदेश को देने को कहा।
पैसा लेने के लिए दूसरी जगह बुलाया
लेखपाल बिंदेश ने किसान को गौरी- बिजनौर रोड स्थित अमर मिलन मैरिज लॉन के पास बुलाया। उसके बताए जगह पर किसान शाम करीब 4 बजे रकम लेकर पहुंचा तो वहां एक कार के अंदर लेखपाल बिंदेश और उसके साथ दो अन्य लोग मौजूद थे। किसान ने लेखपाल को पैसा दे दिया।
लेखपाल को हिरासत में लिया
लेखपाल को रकम देते ही कुछ दूरी पर मौजूद एंटी करप्शन टीम वहां पहुंची और रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल के खिलाफ सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ थाने में मामला दर्ज कराने के साथ ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।