लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। महिला कपड़े डालने के लिए छत पर गई थी। इस दौरान घर के ऊपर से गुजर रही लाइन की चपेट में आ गई। परिजनों ने महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
भवानीपुर विल्लेम साहेब सीतापुर का रहने वाला राजू राजपूत (38) लखनऊ में मजदूरी करता है। विजयनगर खरगापुर प्राइमरी स्कूल के बगल में परिवार के साथ किराए पर रहता है। बुधवार करीब 10:30 बजे राजू की पत्नी गुड़िया (35) छत पर कपड़े डालने गई थी।
इस दौरान घर के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिससे गुड़िया झुलस गई। शोर सुनकर परिवार व आसपास के लोग पहुंच गए। गुड़िया को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।