Breaking News

आईजी देवी पाटन मंडल ने परखी इंडो नेपाल बार्डर की सुरक्षा।

रुपईडीहा। बुधवार की सुबह 11 बजे आईजी देवी पाटन मंडल अमित पाठक संबंधित अधिकारियों के साथ रुपईडीहा पहुंचे। यहां उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों, एसएसबी व कस्टम कर्मियों से सुरक्षा का जायजा लिया।

सबसे पहले थाने पहुंच कर उन्होंने एसएसबी 42वी वाहिनी रुपईडीहा बीओपी के इंचार्ज सुनील कुमार शांति व अधीनस्थ कर्मियों से नेपाल आने जाने वालों की जांच संबंधी पूछताछ की।

वहां मौजूद डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार के साथ उन्होंने विचार साझा किए। नेपाल गेट तक पैदल जाकर माइल स्टोन देखा। इसके उपरांत एसपी बहराइच राम नयन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, उपजिलाधिकारी नानपारा अश्विनी पांडेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा प्रद्युम्न सिंह, एसएचओ रुपईडीहा ददन सिंह व क्राइम इंस्पेक्टर रणजीत यादव के साथ एसएसबी की निबिया बीओपी तक गए।

नेपाल के समानांतर गयी पैरलल रोड पर लगे तारों के बारे में पूछताछ की। इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर पहुंच कर उन्होंने कस्टम सुपरिटेंडेंट पंकज मणी त्रिपाठी से आयात निर्यात के बारे में जानकारी प्राप्त की। लैंड पोर्ट अथारटी ऑफ इंडिया के मैनेजर सुधीर शर्मा ने बुके देकर आईजी का स्वागत किया व आईसीपी परिसर का निरीक्षण कराया।

पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने बताया कि प्रयाग में हो रहे महाकुंभ के परिप्रेक्ष्य में सीमा सुरक्षा का जायजा लेने आया हूं। यहां स्थित गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारियों व कर्मचारियों से सुरक्षा संबंधी फीडबैक लेना है। मुख्य उद्देश्य सीमा सुरक्षा का निरीक्षण करने ही रहा है।

नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
8/1/2025

About admin

Check Also

लखनऊ के मड़ियांव थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव में 22 साल की युवती पर चाकू से सिरफिरे ने हमला कर दिया।

लखनऊ के मड़ियांव थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव में 22 साल की युवती पर चाकू से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *