
घायलों को सीएचसी भेजा गया है। दोनों आजमगढ़ के रहने वाले हैं। लखनऊ में काकोरी निवासी केके सिंह से लूटपाट की थी। केके सिंह गोंडा के नवाबगंज गांधी इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल हैं। पारा थाना पुलिस ने बताया- क्राइम ब्रांच टीम को थाना क्षेत्र के नहर तिराहे पर चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी।
बताया गया था कि मोहान की तरफ से शातिर बदमाशों का गैंग आ रहा है। एक्सप्रेस–वे के जीरो पॉइंट के पास मौदा मोड़ में चेकिंग की गई। इस दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार में तीनों संदिग्ध लगे। रोकने पर गाड़ी से ही आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया। अजय और कमलेश को गोली जवाबी फायरिंग में लगी है।






पुलिस पर फायरिंग के बाद दो तमंचा, कारतूस बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक-एक तमंचा 315 बोर और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। दोनों बदमाशों ने 7 जनवरी को नवाबगंज गोंडा में अपहरण और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।

टीचर से की थी जहर खुरानी
एसीपी काकोरी ने बताया- पश्चिम विहार कॉलोनी के रहने वाले टीचर कृष्ण कुमार सिंह के साथ गोंडा जाते समय वारदात हुई थी। टीचर को जहरखुरानों ने लिफ्ट देकर पॉलिटेक्निक चौराहे से कार में बैठाया था। रास्ते में उन्हें नशीली चाय पिलाकर मोबाइल और पर्स लूट लिया था।

होश में आने पर की मारपीट
कृष्ण कुमार जब बदहवास हो गए तो उनसे एटीएम कार्ड का कोड नंबर पूछा। मना करने पर उन्हें पीटा। कोड की जानकारी पर एटीएम से सवा लाख रुपए निकाले और फिर उन्हें एक सुनसान रास्ते पर फेंककर भाग निकले थे। एसीपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई गई थीं। इसके बाद आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई।