
LDA की जमीन पर बनी झुग्गियों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। करीब 30 झुग्गियां गिराई गई हैं। LDA की टीम का लोगों ने विरोध किया। लेकिन पुलिस फोर्स के मौजूद होने से किसी की नहीं चली। अतिक्रमण करने वाले अपना सामान खुद लेकर भाग निकले।



टायर, हाईवेयर का कर रहे थे व्यवसाय
LDA के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि हजरतगंज में बालू अड्डा के पास नैमिषारण्य गेस्ट हाउस के बगल में नजूल भूमि है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 2 लाख 59 हजार वर्गफीट है। नजूल भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से टीन शेड व झुग्गी बनाकर कबाड़, फर्नीचर, टायर, हाईवेयर आदि का व्यवसाय किया जा रहा है।
इन अवैध कब्जेदारों को कई बार जगह खाली करने के सम्बंध में हिदायत दी जा चुकी है, लेकिन उन लोगों ने कब्जा खाली नहीं किया। इस पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मौके पर अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।
अतिक्रमण हटाने के लिए 3 दिन का दिया समय
सोमवार को नजूल अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने स्थल पर अभियान चलाया। इस दौरान लगभग दो दर्जन अस्थायी अवैध निर्माणों को हटाकर जगह खाली करवाई गई। अवैध कब्जेदारों ने अपने स्तर से कब्जा खाली करने की बात कहते हुए सामान हटाने के लिए समय देने की मांग की।
जिस पर उन लोगों को कब्जा खाली करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। इस अवधि में अवैध कब्जा खाली न करने पर प्राधिकरण द्वारा स्थल पर पुनः अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।