
लखनऊ में विभूतिखंड थाना क्षेत्र में मंत्री आवास के रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार में पुलिस ने सोमवार देर रात छापेमारी की। पुलिस ने विशेषखंड एक स्थित फ्लेम्स ऑफ अरेबिया रेस्टोरेंट से 20 हुक्का बरामद किए। साथ ही मैनेजर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

विभूतिखंड थाना पुलिस के मुताबिक रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चलने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने टीम ने छापेमारी कर मौके से हुक्का और उसमें प्रयोग होने वाली सामग्री बरामद की है। मैनेजर समेत तीन लोगों को पकड़ा गया है। जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।