
मड़ियांव में सड़क ब्लॉक करके बर्थडे पार्टी करने वाले 19 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। इनमें 5 नाबालिग हैं। पुलिस इसके पहले भी दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात उपद्रवियों ने मड़ियांव थाने से चंद कदम की दूरी पर रोड ब्लॉक करके करीब एक घंटे तक केक काटने के नाम पर उत्पात मचाया था। अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर खबरों की कटिंग लगाई थी। पुलिस ने हिरासत में लिए गए 14 लोगों को गिरफ्तार किया। नाबालिगों को दस्तयाब किया है।
जानिए पूरा मामला
लखनऊ में सोशल मीडिया पर जन्म दिन सेलिब्रेशन का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में हाईवे पर 50 से अधिक ब्लैक स्कॉर्पियो फॉर्च्यूनर और थार हैं। सफेद गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा है। बोनट पर कई केक रखे हैं। कुछ लोग गाड़ियों की छत पर हैं, कुछ डिवाइडर पर खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं।
तस्वीर- 1. जन्म दिन सेलिब्रेशन में बड़ी संख्या में युवा हाईवे पर इकट्ठा हुए।

तस्वीर- 2. जिस सफेद गाड़ी के बोनट पर केक रखकर काटा गया उस पर BJP का झंडा लगा है।

तस्वीर- 3. कुछ युवक गाड़ियों की छत पर खड़े होकर मोबाइल कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड करते रहे।

तस्वीर- 4. गाड़ियों के बोनट पर केक रखा है। एक-दूसरे को केक लगाते हुए जमकर मस्ती की गई।

तस्वीर- 5. ओवर ब्रिज के पास लाइन से ब्लैक स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर और थार गाड़ियां खड़ी दिखीं।

इन आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने बताया कि राम लीला मैदान थाना मडियांव निवासी जैद खान (21) पुत्र अतीक खान (एम्बुलेंस चालक), अंकित रस्तोगी (25) पुत्र अनिल कुमार रस्तोगी (सुनार की दुकान), हरिओमनगर बाल निकेतन के पास थाना मडियांव निवासी हर्ष त्रिवेदी (20) पुत्र अजय द्विवेदी, श्रीनगर कॉलोनी निवासी विकास (20) पुत्र राकेश कुमार (एडवोकेट), गायत्री नगर निवासी विपिन कश्यप (19) पुत्र खैलू (जोमैटो), प्रभातपुरम निवासी सिद्धार्थ (22) पुत्र मनोज सिंह, गायत्रीनगर निवासी सुमित सिंह (18) पुत्र विजय सिंह (पीओपी), फैसल (24) पुत्र अक्षन (साफ सफाई का काम), मोहिबुल्लापुर निवासी संजू राजपूत (22) पुत्र रज्जन लाल, कृष्णा अवस्थी (22) पुत्र जनार्दन अवस्थी, सौरभ पाण्डेय (30) पुत्र विमलेन्द्र पाण्डेय (बिजली वायरिंग), मनीष वर्मा (22) पुत्र शिवकुमार वर्मा (ड्राइवर), अमन मिश्रा (20) पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा (होटल में ईवेंट का काम), आदर्श शुक्ला (18) पुत्र दीपक शुक्ला को गिरफ्तार किया। शेष आरोपियों को दस्तयाब कर एक कार को भी सीज किया गया।
दो आरोपी पहले गिरफ्तार
मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें शमशेर अंसारी पुत्र शमशुदीन अंसारी (22) निवासी सीतापुर रोड गायत्री नगर निकट राम लीला मैदान थाना मडियांव लखनऊ और सुमित सैनी पुत्र नारायन सैनी (19) निवासी 615/658 गायत्री नगर नौबस्ता थाना मडियांव शामिल हैं।
50 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई थी
बीच सड़क पर करीब 50 लोग राघवेंद्र सिंह का जन्म दिन मना रहे थे। एसआई प्रदीप कुमार की शिकायत पर बिना कोई अनुमति के जन्मदिन माने पर गायत्रीनगर निवासी राघवेंद्र सिंह उर्फ राघव, शमशेर अंसारी, सुमित सैनी को नामजद करते हुए 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
पॉलिटिकल पार्टी का करीबी है बर्थ-डे ब्वॉय
बर्थ-डे ब्वॉय राघवेंद्र सिंह मौजूदा सरकार के एक विधायक का करीबी बताया जा रहा है। वहीं हुड़दंग में शामिल दो आरोपियों के खिलाफ अलीगंज थाने से गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है। थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो के जरिए आरोपित युवकों की पहचान की जा रही है।