
लखनऊ के मलिहाबाद में एक विवाहिता के साथ पड़ोसी ने तमंचे की नोक पर रेप किया। आरोपी रात के समय महिला को धमकाकर गली में खींच ले गया और सुनसान जगह पर वारदात काे अंजाम दिया। घटना रविवार रात की है।
पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने पति को दी, जिसके बाद मंगलवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जानकारी के अनुसार, आरोपी ज्ञानेंद्र विवाहित है, लेकिन उसकी पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है। आरोपी ने पीड़िता अकेला पाकर पहले उसके साथ मारपीट की और फिर रेप किया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
पीड़िता से मारपीट की
मलिहाबाद थाना प्रभारी सतीश चंद्र साहू ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पीड़िता के पति की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें तमंचे की नोक पर रेप की बात कही गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
शौच के लिए घर से निकली थी महिला
पीड़िता के ससुर ने बताया कि रात में करीब 11 बजे बहु शौच करने गई थी। तभी आरोपी ज्ञानेंद्र ने उसे दबोच लिया।
प्रेम-प्रसंग का मामला, पति ने बनाया दबाव
सूत्रों का कहना है कि काफी समय से आरोपी और महिला के बीच प्रेम प्रसंग था। पति ने महिला की करतूत के बारे में जान गया था। पत्नी को दबाव में लेकर मुकदमा दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।