
लखनऊ पुलिस ने बीकेटी और इटौंजा में चेन स्नैचिंग की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी अपने भाई के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था।
डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान पंकज शुक्ला (21) के रूप में हुई है, जो चिनहट थाना क्षेत्र के सतरिख रोड का रहने वाला है। पूछताछ में पंकज ने बताया कि वह अपने भाई शुभम शुक्ला के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग करता था।

महिला का छीना था पर्स
डीसीपी ने बताया कि 12 जनवरी को लखनऊ-सीतापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा के पास स्थित ज्योति ढाबे के निकट एक महिला का पर्स छीनने की घटना में इन दोनों भाइयों का हाथ था। इस घटना की शिकायत अमितेश कुमार ने इटौंजा थाने में दर्ज कराई थी।
श्दूसरी घटना बीकेटी थाना क्षेत्र में 18 अक्टूबर 2024 को रामकुमार सिंह की पत्नी के साथ हुई थी। आरोपी झपट्टा मारकर कान के कुंडल छीन लिए थे।
जेवर और स्कूटी बरामद
पुलिस ने आरोपी से झुमकी, दो अंगूठियां, 2,150 रुपए नकद और एक स्कूटी बरामद की है। पूछताछ में पता चला कि नकदी महिला से छीने गए कुंडल को बेचकर जुटाई गई थी। पुलिस अब फरार चल रहे दूसरे आरोपी शुभम शुक्ला की तलाश कर रही है।