
लखनऊ में कैसरबाग बस अड्डे के गेट पर पेशाब कर रहे दबंगों ने हार्न बजाने पर बस ड्राइवर की पिटाई कर दी। बस में मौजूद कंडक्टर बीच बचाव करने आया तो उससे भी मारपीट कर बस का शीशा तोड़ दिया। ड्राइवर और कंडक्टर की आंख में चोट आई है। पुलिस ने दो नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अनुबंधित बस चालक इरफान खान ने बताया कि रविवार रात 12 बजे वह कैसरबाग स्थित कार्यशाला से बस लेकर निकल रहे थे। उनके साथ बस में कंडक्टर अजय सिंह भी थे। बस लेकर गेट नंबर एक पर पहुंचे थे। वहां पहले से मौजूद छोटा बऊआ, मनु सोनकर और पांच अज्ञात लोग गेट पर ही पेशाब कर रहे थे।
ड्राइवर को केबिन से बाहर खींचा
इस पर इरफान ने जब उन्हें हटने के लिए हार्न बजाया तो दबंग आग बबूला हो गए और गंदी-गंदी गालियां देने लगे। फिर बस का दरवाजा खोलकर ड्राइवर को नीचे उतार लिया और ईंट-पत्थर से पीटना शुरू कर दिया।
बस शीशा तोड़कर हुए फरार
इरफान को मार खाता देख साथी अजय सिंह बीच बचाव करने पहुंचे। इस पर दबंगों ने उन्हें भी पीटना शुरू कर दिया और बस का आगे का शीशा तोड़ दिया। मारपीट होती देख वहां भीड़ जमा हो गई। तब आरोपी बस की चाभी खींचकर भाग निकले। दबंगों की पिटाई से इरफान और अजय की आंख में चोट आई है।
इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि आरोपी छोटा भऊआ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।