
अमीनाबाद थाने में तैनात सिपाही रनवीर सिंह ने बताया कि उनकी नाइट ड्यूटी है। रविवार रात करीब 11:30 बजे गश्त करते हुए नजीराबाद चौकी के समाने से गुजर रहे थे। तभी एक कार चालक लापरवाही से वाहन चलाते हुए गलत दिशा से आ रहा था। जिसकी वजह से राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। जाम की स्थिति बन गई थी।
कार पीछे करने के लिए बोला
इस पर रनवीर ने कार के अंदर बैठे लोगों से ट्रैफिक नियम का पालन करते हुए गाड़ी को सही तरफ से लाने के लिए कहा। कार पीछे करने के लिए बोला, जिससे जाम खुल जाए। तभी कार में बैठे सभी लोग गाली गलौज करने लगे और चौकी में घसीटकर मारने की बात कहने लगे। इस सिपाही ने जाम लगने का हवाला देते हुए समझाया, लेकिन तीनों कार सवार बाहर निकले और गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी।
शांतिभंग में मामला दर्ज
मारपीट होता देख आस-पास भीड़ जमा हो गई। बीचबचाव कर वहां के लोगों ने सिपाही को बचाया। इंस्पेक्टर अमीनाबाद का कहना है कि अकरम (26) पुत्र फारूख, अदनान (23) पुत्र अजीम, ताबिज सिद्दीकी (28) पुत्र इल्फात सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया। ताबिज कोर्ट में प्रेक्टिस कर रहा है। तीनों आरोपियों का 151 में चालान करके जेल भेज दिया गया है।