Breaking News

लखनऊ के मड़ियांव थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव में 22 साल की युवती पर चाकू से सिरफिरे ने हमला कर दिया।

लखनऊ के मड़ियांव थानाक्षेत्र के शंकरपुर गांव में 22 साल की युवती पर चाकू से सिरफिरे ने हमला कर दिया। घायल की चीख सुनकर जैसे ही भीड़ जमा होने लगी आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया है। उसकी हालत नाजुक है। पुलिस का कहना है कि गाड़ी के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

हाथ में मारा चाकू, गले और चेहरे में गहरी चोट

शंकरपुर मड़ियांव की रहने वाली रूबी घर पर अकेली थी। उनकी मां नसरीन काम करने गई थी। तभी एक अज्ञात युवक घर में घुस गया। घर में रखे चाकू से उस पर हमला कर दिया। युवती के गले और चेहरे में चोट लगी है। वह चीखते हुए बाहर निकली तो आरोपी ने बाइक स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया, लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई। इसके बाद वह बाइक छोड़कर ही फरार हो गया।

युवती को अकेला पाकर आरोपी घर में घुसा था

युवती को आरोपी के बारे में कुछ पता नहीं है। परिजनों का कहना है युवती कहीं आती जाती नहीं थी। उसका किसी से कोई संपर्क भी नहीं है। युवती को अकेला पाकर आरोपी घर में घुसा था। युवती पांच भाई बहनों में से चौथे नंबर की है। लखनऊ में अकेले मां के साथ रहती है। बाकी भाई बहन सिधौली में रहते हैं।

पुलिस कांस्टेबल ने युवती की जान बचाने के लिए खुद ब्लड डोनेट करने की पहल की।
पुलिस कांस्टेबल ने युवती की जान बचाने के लिए खुद ब्लड डोनेट करने की पहल की।

पुलिसकर्मी ब्लड डोनेट करने आगे आए

कॉन्स्टेबल कमलेश वर्मा ने बताया घटना की सूचना मिलने के बाद अपने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचा। इसके बाद बिना देर किए युवती को प्राइवेट गाड़ी से लेकर से निकल पड़े। गाड़ी के आगे चल कर रास्ता खुलवाया। एक घंटे के भीतर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।

इसके बाद इलाज शुरू हो गया। ऑपरेशन के दौरान ब्लड की जरूरत लगी तो परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा था। इस पर हमने खुद ब्लड देने की बात कही। हालांकि, तब तक अस्पताल ने ब्लड अरेंज करके लगवा दिया था। उनको रिजर्व में रखा है।

About admin

Check Also

लखनऊ के सआदतगंज में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। आक्रोशित लोगों ने पथराव करते हुए नारेबाजी की।

लखनऊ के सआदतगंज में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। आक्रोशित लोगों ने पथराव करते …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *