
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल शुरू की गई है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य कलेक्ट किए हैं और डंप डाटा के आधार पर मोबाइल नंबरों की भी जांच की जा रही है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

राजस्थान का रहने वाला था बिजनेसमैन
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के जालौन स्थित लेटा के रहने वाले नीलेश भंडारी (44) बिजनेसमैन थे। वह अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा जैन के साथ शनिवार को लखनऊ के होटल सैफरान पहुंचे थे। यहां पर कमरा नंबर 208 किराए पर लिया।
सोमवार को नीलेश का शव बाथरूम में नग्न अवस्था में मिला। जांच करने पहुंची पुलिस को देखकर आकांक्षा जैन अपना हैंड बैग और डायरी लेकर वहां से भाग निकली। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पत्नी का आधार कार्ड देकर लिया था कमरा
इंस्पेक्टर चिनहट का कहना है कि मौके से मिला आधार कार्ड डिंपल नाम की महिला का है। डिंपल, नीलेश की पत्नी है। फिलहाल पुलिस होटल के CCTV की DVR को कब्ज़े में लेकर महिला का तलाश शुरू की है। परिजन लखनऊ के लिए निकल चुके हैं। उनके लखनऊ आने के बाद ही घटना की स्पष्ट वजह पता चल पाएगी।