
लखनऊ के इटौंजा में मंदिर की जमीन पर कब्जे को लेकर मंगलवार रात बड़ा बवाल हुआ। स्थानीय चेयरमैन कमल अवस्थी और उनके साथियों ने राजा वीरेंद्र सिंह की कोठी पर हमला कर दिया। आरोप है कि करीब 200 लोगों की भीड़ लाठी-डंडे और हथियारों से लैस होकर रात 9.30 बजे कोठी पर पहुंची।
राजा वीरेंद्र सिंह के मुताबिक, जब उन्होंने दरवाजा नहीं खोला तो हमलावरों ने पथराव शुरू कर दिया। 112 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसे देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
निर्माण का कर रहे विरोध
विवाद की जड़ मंदिर की वह जमीन है, जिसे राजा वीरेंद्र सिंह अपनी बताते हैं। दूसरी तरफ, चेयरमैन कमल अवस्थी उस जमीन पर दुकानें बनवाना चाहते हैं। वीरेंद्र सिंह इस निर्माण का विरोध कर रहे हैं, जबकि कमल अवस्थी इसे विकास कार्य में बाधा बता रहे हैं।
पांच नामजद, 200 अज्ञात के खिलाफ थाने में शिकायत
वीरेंद्र सिंह ने कमल अवस्थी, सुधाकर अवस्थी समेत पांच नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, थाना प्रभारी ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।