
महात्मा गांधी मार्ग, पार्क रोड हजरतगंज निवासी राकेश चत्री निजी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि मोजेश नाम का व्यक्ति एक यूट्यूब चैनल एम न्यूज के नाम से चलाता है। खबर चलाने के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल करता है। 23 दिसंबर को उनके स्कूल पहुंचा और कहा कि आपके खिलाफ चलाने के लिए कई न्यूज आई हैं, लेकिन उसे प्रसारित नहीं कर रहे हैं।
परेशान होकर एक लाख दिया
जिसके एवज में दो लाख रुपए की मांग करने लगा। इस पर पीड़ित ने पैसा देने से मना कर दिया। फिर सामाजिक छवि धूमिल करने की धमकी देने लगा। इस पर पीड़ित घबरा गए और एक लाख रुपए दे दिया।
महिला टीचर से बताया अवैध संबंध
इसके बाद अन्य न्यूज रिपोर्टरों को इंटरव्यू लेने के लिए भेजकर रुपए की मांग करने लगा। जब पीड़ित उसके दबाव में नहीं आया तो स्कूल की महिला टीचर से अवैध संबंध और गलत शब्दों का इस्तेमाल कर एम न्यूज नाम के यूट्यूब पर एक वीडियो क्लिप चला दी। इससे दोनों की काफी बदनामी हुई।
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित ने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर हजरतगंज का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।