
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार की मां का पर्स गायब हो गया। अवनीश अवस्थी की मां निजी काम से पुलिस लाइन गईं थीं, वहां अज्ञात चोर ने बैग चुरा लिया। कुछ देर बाद एटीएम से 10-10 हजार करके 1 लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विजय खंड गोमतीनगर में रहने वाली उषा अवस्थी सोमवार को पुलिस लाइन गईं थीं। वहां चोर ने उनका पर्स गायब कर दिया। जिसमें 10 हजार नकद, एसबीआई बैंक के एटीएम सहित घर की चाबी व जरूरी कागज रखे थे। पर्स के गायब होने के एक घंटे बाद उनके मोबाइल पर अकाउंट से पैसे निकालने के मैसेज आने लगे।
चोर ने करीब 10-10 हजार करके एक लाख रुपए निकाल लिए। जिसके बाद ऊषा सीएसआई टावर स्थित स्टेट बैंक की ब्रांच में जाकर अपना कार्ड ब्लॉक कराया। इंस्पेक्टर हजरतगंज का कहना है कि शिकायत दर्ज करके आरोपी की तलाश की जा रही है।