
- लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने आज चिनहट तिराहे पर अवैध दुकानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एलडीए की टीम जब बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची, तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में की गई इस कार्रवाई के दौरान थाना चिनहट के एसओ भरत कुमार पाठक भी मौके पर मौजूद रहे। हालांकि, स्थिति को देखते हुए चिनहट के पार्षद अरुण राय ने हस्तक्षेप किया और दुकानदारों के लिए एक सप्ताह का समय मांगा।
एलडीए के अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सभी दुकानदारों को एक सप्ताह के भीतर अपनी दुकानें खाली करनी होंगी। यदि निर्धारित समय में दुकानें खाली नहीं की गईं, तो एलडीए दोबारा बुलडोजर लेकर आएगा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। यह कार्रवाई अवैध अतिक्रमण को हटाने और शहर की व्यवस्था को सुधारने के लिए की जा रही है।

