
लखनऊ के चिनहट स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर काटकर करोड़ों की चोरी के मामले में नया मोड़ सामने आया है। बरामद जेवरात और सोने की गिनती में गड़बड़ी की आशंका के बाद डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने स्वॉट और सर्विलांस टीम को भंग कर दिया है। टीम के सभी 13 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग स्थानों पर ट्रांसफर कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, चोरी के माल की बरामदगी के बाद बैंक और ग्राहकों के बीच सूची के मिलान में लाखों के जेवर कम पाए गए।
एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने भी अपना सोना गायब होने की शिकायत की, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया।इससे पहले, जेल में दाखिल बदमाशों के पास से भी जेवर मिलने की चर्चा हुई थी, जो कॉलर में छिपाकर रखे गए थे।
गोसाईगंज जेल पुलिस की सतर्कता से यह बरामदगी संभव हुई।गड़बड़ी के आरोपों के बीच स्वॉट टीम के कई सदस्य विवादों में घिर गए। दरोगा और दो सिपाही बरामदगी के अगले ही दिन छुट्टी पर चले गए थे, जिससे संदेह और बढ़ गया।
डीसीपी शशांक सिंह ने कहा स्वॉट और सर्विलांस टीम को भंग कर दिया गया है। मामले की जांच एडीसीपी पूर्वी को सौंपी गई है। सोने की चोरी का मामला संज्ञान में है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।