
नर्सिंग छात्रा के साथ लूट की वारदात 27 जनवरी को हुई। 28 जनवरी को घटना का CCTV सामने आया। छात्रा बलरामपुर की रहने वाली है, वह तेलीबाग में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई करती है। रविवार शाम 7 बजे अपनी सहेली के साथ जा रही थी।
सैनिक नगर में स्पर्श हॉस्पिटल के पास दोनों बाइक से आए। छात्रा से समिट बिल्डिंग का पता पूछे। छात्रा असहज होकर मना की तो आगे बढ़ गए। कुछ दूर जाकर दोनों वापस लौटे। पीछे बैठा व्यक्ति उतरा और छीनाझपटी करने लगा। बाद में मोबाइल छीनकर भाग गया।
जवाबी फायरिंग में लगी गोली
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह का कहना है कि गुरुवार रात वृंदावन इलाके में चेकिंग की चल थी। एक बाइक पर दो संदिग्ध आए। पुलिस उन्हें रोकी तो दोनों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी बदमाश जीजा के पैर में गोली लगी है।

तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद
आरोपी साला भागने का प्रयास किया लेकिन उसे पकड़ लिया गया। आरोपियों की पहचान जितेंद्र रावत और शनि कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से तमंचा, कारतूस और घटना में उपयोग की गई बाइक बरामद कर ली है।

अब लूट की घटना को तस्वीरों से समझें.. तस्वीर- 1. नर्सिंग की छात्रा का बदमाशों ने पीछा किया।

तस्वीर- 2. दोनों बदमाश बाइक से नर्सिंग छात्रा के पास ने निकले।

तस्वीर- 3. बाइक रोककर दोनों बदमाश पता पूछते हैं, नर्सिंग छात्रा और उसकी सहेली डर जाती हैं।

तस्वीर- 4. नर्सिंग छात्रा और उसकी सहेली घर की तरफ मुड़ती हैं, डिस्कस करती हैं और फिर चल देती हैं।

तस्वीर- 5. दोनों बदमाश कुछ दूर जाते हैं फिर वापस लौटते हैं। एक व्यक्ति बाइक से उतरता है।

तस्वीर- 6. बदमाश नर्सिंग छात्रा के साथ छीनाझपटी करता है, उससे मोबाइल छीनकर भाग जाता है।

यह खबर भी पढ़ें… बारात में नाच रही घोड़ी ने बच्चे को मारी लात…मौत:कानपुर में मां बोली-12 साल बाद बेटा देकर क्यों छीना

कानपुर में बारात में घोड़ी ने 6 साल के बच्चे को लात मार दी। बच्चे की मौत हो गई। बारात निकलने से पहले दूल्हा मंदिर में दर्शन में दर्शन करने गया था। मंदिर के बाहर घोड़ी संकरी गली में बैंड-बाजे पर नाच रही थी, तभी बगल से बच्चा गुजरा, घोड़ी ने उसे लात मार दी। बच्चा घर की सीढ़ी से जा भिड़ा। गंभीर रूप से घायल हो गया। घरवाले उसे अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। आज बच्चे का अंतिम संस्कार होगा।