
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में एक कार चालक की मौत के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों में विकास पांडेय उर्फ कल्लू, रिंकु कुमार उर्फ शशांक कुमार गौतम और संजय टाइटस उर्फ चिंटू शामिल हैं।
घटना में मृतक चालक विरेंदर सिंह को आरोपियों ने कार से खींचकर बुरी तरह पीटा था। गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक के कार मालिक की शिकायत पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
न्यायिक हिरासत में भेज दिया
विकास पांडेय मूल रूप से उन्नाव के उतरौला का रहने वाला है, जबकि रिंकु कुमार लखनऊ के गोसाईंगंज का निवासी है। वर्तमान में सभी आरोपी आशियाना के सेक्टर-आई और सेक्टर-एल में रह रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।