
लखनऊ में वीआईपी रोड स्थित पकड़ी पुल पर रात करीब 9:45 बजे नशे में धुत कुछ युवक आपस में मारपीट कर रहे थे। सूचना मिलते ही आजाद नगर चौकी इंचार्ज और उप निरीक्षक शिशुपाल सिंह मौके पर पहुंचे।
मौके पर मौजूद सौरभ जयसवाल, मयंक जायसवाल, शेखर गुप्ता, अभय सिंह, संतोष रावत, सर्वेश पाल और मोहित बाजपेई नामक युवक नशे की हालत में थे। पुलिस के पहुंचते ही इन युवकों ने अभद्रता शुरू कर दी। इस दौरान शिखर गुप्ता और मयंक जायसवाल मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने शेष पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर लोकबंधु अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया। पुलिस से अभद्रता के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लगाए गए अन्य आरोप निराधार हैं।