Breaking News

नेपालगंज में 3 सौ 51 ग्राम स्मैक सहित भारतीय युवक गिरफ्तार।

रुपईडीहा। बुधवार की शाम लुम्बिनी प्रदेश पुलिस कार्यालय दांग की विशेष टोली व केंद्रीय मादकपदार्थ नियंत्रण ब्यूरो ने संयुक्त रूप से छापा मारकर 31 वर्षीय निसार अहमद निवासी नानपारा को गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए पड़ोसी नेपाली जिला बांके के एसपी तुल बहादुर कार्की ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नं 21 स्थित महाराज स्कूल के पास बाइक खड़ी कर ग्राहक के इंतजार में खड़े अहमद के पास काली प्लास्टिक की थैली में उक्त स्मैक बरामद हुई।

स्मैक व बाइक नम्बर यूपी 32 एमएस 2618 व 7 हाजर 5 सौ रुपया नगद बरामद हुआ है। एसपी बांके ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मादकपदार्थों की खरीद फरोख्त व नशेड़ियों के विरुद्ध बांके पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है।

उन्होंने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए सादे पोशाक में पुलिस कर्मी बहराइच से सटे क्षेत्रों में परिचालित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में अहमद के अनुसार वह पिछले कई महीनों से रुपईडीहा से स्मैक लाकर नेपालगंज में बेचता है। इसे पकड़ने के लिए गुप्तचर एजेंसी को लगाया गया। तभी यह सफलता मिली है।

नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
20/2/2025

About admin

Check Also

लखनऊ में 8 साल की बच्ची से रेप:कंस्ट्रक्शन साइट के मुंशी ने लेबर क्वार्टर में बलात्कार किया, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

लखनऊ के विभूति खंड इलाके में कंस्ट्रक्शन साइट के मुंशी ने 8 साल की बच्ची …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *