
लखनऊ के काकोरी में एक मामूली विवाद ने बड़ी वारदात का रूप ले लिया। बेहटा निवासी प्रॉपर्टी डीलर अंकित राजपूत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उनके पेट और सिर में एक-एक गोली लगी थी।
घटना तब हुई जब अंकित के बहनोई रामू अपने साथी कुनाल के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे। बेहटा चौराहे पर दुकान से सिगरेट खरीदने के दौरान कुनाल और अखिलेश यादव के बीच विवाद हो गया। अखिलेश ने कुनाल को थप्पड़ मार दिया। इसकी सूचना मिलते ही अंकित अपने दो साथियों के साथ मौके पर पहुंचे।
इसके बाद अखिलेश के साथी सुमित कनौजिया, गोलू यादव और टाऊवा यादव भी वहां आ गए। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने अंकित पर गोलियां चला दीं और फरार हो गए। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घटना से आक्रोशित परिजनों ने दोपहर में बेहटा चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटा। शाम को पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा तो परिजनों ने फिर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस की सख्ती के बाद अंतिम संस्कार किया गया।
मोहनलालगंज के सांसद आरके चौधरी ने परिजनों से मिलकर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीसीपी पश्चिम के अनुसार, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं और छह संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।