
लखनऊ में एक सरकारी ऑफिस में छत का प्लास्टर टूट कर कर्मचारी पर आ गिरा, जिससे कर्मचारी घायल हो गया। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना आईटी चौराहे पर स्थित संभागीय खाद्य नियंत्रक ऑफिस में दोपहर एक बजे हुई।
घायल कर्मचारी सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि वह कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत हैं। रूटीन में अपने टेबल पर काम कर रहे थे। छत का बड़ा सा प्लॉस्टर उनके ऊपर आकर गिरा। सिर और हाथ में चोट आई। कंप्यूटर, प्रिंटर समेत टेबल पर रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया।


उन्होंने बताया- प्लास्टर गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि सभी दहशत में आ गए। गनीमत रही प्लास्टर का पूरा टुकड़ा मेरे पर नहीं गिरा, जिससे जान बच गई। दोबारा टेबल पर जाकर काम करने की हिम्मत नहीं हो रही है। हम सभी कर्मचारी दहशत में हैं।

LDA से किराए पर लिया भवन
कर्मचारी यूनियन महामंत्री सूर्य नारायण मिश्रा ने बताया- 1986 में खाद एवं रसद विभाग ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) से किराए पर भवन लिया था। लगभग 40 साल हो गए हैं। इस भवन में किसी भी प्रकार का मेंटेनेंस या रखरखाव का काम नहीं किया गया।
उन्होंने कहा- LDA को किराया लेना याद रहता है। मगर मेंटेनेंस कराना भूल गया। भवन इतना जर्जर हो चुका है कि अक्सर इसके प्लास्टर गिरा करते हैं, खिड़कियां लटक गई हैं। सरिया लटक रहा है।