मैनपुरी/उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के मरीजों को त्वरित एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए, निशुल्क एएलएस एंबुलेंस सेवा प्रदान की है, जिसका मेडिकेयर, 365 प्राइवेट लिमिटेड संस्था द्वारा सफल संचालन, विगत ,40 माह से कर रही है। संस्था द्वारा एएलएस एंबुलेंस सेवा के कार्यरत ईएमटी एवं पायलट का दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को महराजा तेजसिंह जिला चिकित्सालय मैनपुरी के सभागार में सीएमओ डॉक्टर रमेशचंद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
जिला चिकित्सालय के सभागार में आयोजित इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में, मरीजों को त्वरित एवं बेहतर चिकित्सा उपचार प्रदान करने के बारे में मेडिकेयर के डॉक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने अस्पताल पहुँचने तक गंभीर मरीजों कि जान बचाने के लिए प्राथमिक उपचार देने का तरीका व मदद के लिए आने वाले फोन से लेकर पहुँचने और मरीज को ले जाते समय निभाई जाने वाली जिम्मेदारी की जानकारी प्रदान की।
इस मौके पर बेहतर कार्य करने वाले ईएमटी एवं चालकों को सीएमओ डॉक्टर रमेशचंद गुप्ता द्वारा सम्मानित/पुरुस्कृत किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में मेडिकेयर संस्था के संचालन प्रबंधक अनुराग कपूर, जिला प्रबंधक हेमंत प्रताप सिंह, मेंटेनेंस प्रबंधक अनुज सिंह, मेंटेनेंस अधिकारी सचिन सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।