
लखनऊ के बंथरा इलाके में जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शनिवार रात दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस से आरोपियों ने हाथापाई कर दी। घटना बंथरा के पहाड़पुर की है।
रामजी पांडेय ने 12 साल पहले छेदा रावत से जमीन खरीदी थी। छेदा की मृत्यु के बाद उनके बेटे पिंटू, सुनील और अनिल इस जमीन पर बाउंड्री वॉल बना रहे थे। रामजी ने काम रोकने को कहा, जिस पर विवाद हुआ।
पुलिसकर्मियों से मारपीट की
शाम 8:30 बजे दोनों पक्ष फिर भिड़ गए। मौके पर पहुंची 112 पुलिस को पिंटू और उसके भाई छत से गालियां देने लगे। पुलिस के नीचे बुलाने पर उन्होंने पत्थर से मारने की धमकी दी। एक दरोगा और सिपाही जब उन्हें नीचे लाने घर में गए, तो आरोपियों ने परिवार के साथ मिलकर दोनों को बंधक बना लिया।

आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की। हाथापाई में दरोगा और सिपाही की वर्दी की बटन और नेम प्लेट टूट गई। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर दोनों को छुड़ाया गया। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने घटना से इनकार किया
वहीं बंथरा प्रभारी निरीक्षक राम सिंह ने पुलिस के साथ ऐसी किसी भी घटना होने से साफ इनकार किया है। उनका कहना है कि दो पक्षों में बाउंड्री वाल को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों को थाने पर लाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।