Breaking News

लखनऊ में हनी सिंह के म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

लखनऊ में हनी सिंह के म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। मुंबई के रहने वाले खतीब शेख और आकाश ताम्बे को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस टीम ने लूलू मॉल के पास से पकड़ा है।

दोनों आरोपियों के पास से 6 चोरी किए हुए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनमें एक एपल आईफोन 15 प्रो मैक्स भी शामिल है। यह मामला 28 फरवरी 2025 को कूल ब्रिज रिसॉर्ट में आयोजित कॉन्सर्ट का है। आसिम खान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

आरोपी मुंबई से फ्लाइट से आए थे

पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी मुंबई से फ्लाइट से आए थे और एक महंगे होटल में ठहरे थे। उन्होंने कॉन्सर्ट के दौरान रात 8 से 9 बजे के बीच भीड़ का फायदा उठाकर 6 मोबाइल फोन चोरी किए। आरोपियों ने बताया कि वे बड़े गायकों के लाइव कॉन्सर्ट में जाकर मोबाइल चोरी करते हैं और कम कीमत पर बेचकर पैसे आपस में बांट लेते हैं।

न्यायिक हिरासत में भेजा

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 317(2)/317(4) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। रात 1.05 बजे दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। खतीब शेख शांताक्रूज पूर्व के निर्मल नगर का रहने वाला है, जबकि आकाश ताम्बे न्यू अंबेवाड़ी जवाहर नगर का निवासी है। दोनों की उम्र 30 वर्ष है।

About admin

Check Also

लखनऊ में 8 साल की बच्ची से रेप:कंस्ट्रक्शन साइट के मुंशी ने लेबर क्वार्टर में बलात्कार किया, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

लखनऊ के विभूति खंड इलाके में कंस्ट्रक्शन साइट के मुंशी ने 8 साल की बच्ची …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *