
दोनों आरोपियों के पास से 6 चोरी किए हुए मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनमें एक एपल आईफोन 15 प्रो मैक्स भी शामिल है। यह मामला 28 फरवरी 2025 को कूल ब्रिज रिसॉर्ट में आयोजित कॉन्सर्ट का है। आसिम खान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
आरोपी मुंबई से फ्लाइट से आए थे
पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी मुंबई से फ्लाइट से आए थे और एक महंगे होटल में ठहरे थे। उन्होंने कॉन्सर्ट के दौरान रात 8 से 9 बजे के बीच भीड़ का फायदा उठाकर 6 मोबाइल फोन चोरी किए। आरोपियों ने बताया कि वे बड़े गायकों के लाइव कॉन्सर्ट में जाकर मोबाइल चोरी करते हैं और कम कीमत पर बेचकर पैसे आपस में बांट लेते हैं।
न्यायिक हिरासत में भेजा
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 317(2)/317(4) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है। रात 1.05 बजे दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। खतीब शेख शांताक्रूज पूर्व के निर्मल नगर का रहने वाला है, जबकि आकाश ताम्बे न्यू अंबेवाड़ी जवाहर नगर का निवासी है। दोनों की उम्र 30 वर्ष है।