
सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान आदर्श सिंह (23) के रूप में हुई है। वह गोंडा जिले का है और यहां हसनपुर खेवली में रहता है। उसने पुलिस को बताया कि अपने शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 303(2) और 317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, 2 मार्च 2025 को शैलेन्द्र सिंह की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। इस संबंध में थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच के दौरान 5 मार्च को पुलिस टीम ने इस्कान मंदिर के पास तिराहे से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 21 फरवरी को चंद्रा पैनोरमा के गेट के सामने से यह बाइक चुराई थी। पुलिस ने ई-चालान ऐप से वाहन की जांच की और पुष्टि की कि बरामद मोटरसाइकिल वही है जो चोरी हुई थी।