Breaking News

LDA ने करोड़ों रुपए की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को सील किया है। प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमती नगर में यह कार्रवाई की है।

 

LDA ने करोड़ों रुपए की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को सील किया है। प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमती नगर में यह कार्रवाई की है। इस दौरान अवैध तरीके से किए जा रहे 3 निर्माण सील किए गए हैं।

प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि राजकुमार व अन्य लोगों द्वारा गोमती नगर के विनम्र खण्ड में भूखण्ड संख्या-2/4 पर लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से चार मंजिला भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा था।

इसी तरह हितेश खन्ना और अन्य लोगों द्वारा गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-5 में भूखण्ड संख्या-5/483 पर लगभग 115 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्माण कार्य कराया जा रहा था। इनके खिलाफ कोर्ट ने सीलिंग का आदेश दिया था।

सीलिंग तोड़कर किया जा रहा था निर्माण

नावेद सिद्दीकी और अन्य द्वारा गोमती नगर के सृजन विहार में भूखण्ड संख्या-49 पर लगभग 200 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यवसायिक निर्माण करवाया जा रहा था। जिसे प्रवर्तन टीम द्वारा पूर्व में सील किया गया था। वर्तमान में विपक्षी द्वारा अवैध तरीके से परिसर की सील खोलकर दोबारा निर्माण/फिनिशिंग का काम किया जा रहा था।

सहायक अभियंता उदयवीर सिंह का कहना है कि अवर अभियंता विपिन बिहारी राय, सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से तीनों अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।

About admin

Check Also

लखनऊ विधानसभा सत्र 16 घंटे 15 मिनट तक चला था। हालांकि बहस 13 घंटे 52 मिनट तक हुई जबकि 2 घंटे 23 मिनट की कार्रवाई हंगामें और झगड़े की भेट चढ़ गया।

विधानसभा सत्र 16 घंटे 15 मिनट तक चला था। हालांकि बहस 13 घंटे 52 मिनट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *