लखनऊ में एक किरायेदार पड़ोस में रहने वाली युवती को मां-बाप के काम पर जाने के बाद परेशान कर रहा है। जिसके बाद से युवती ने खुद को घर में कैद कर लिया है। सोमवार को करीबी ने युवक को युवती के साथ गलत हरकत करते देख परिजनों को सूचना दी। बेटी की इस हालत के पीछे इस तरह की घटना की जानकारी पर पिता ने गुडंबा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
कई दिनों से कर रहा है परेशान
जानकीपुरम में रहने वाले दिहाड़ी मजदूर की पत्नी का कहना है कि हम लोग एक किराए के मकान में रहते हैं। इंशाद खान नाम का युवक हमारे कमरे के ऊपर वाले हिस्से में रहता है। पति के साथ काम पर जाने के बाद वह मेरी बेटी के साथ अश्लीलता करता है। जिससे बेटी मानसिक तौर पर परेशान है। वह लगातार यह हरकतें कर रहा है।
बदनामी के डर से किसी को नहीं बताया
रविवार रात नौ बजे को उसको अकेला पाकर फिर गंदी हरकतें की। जिसको मेरे पड़ोसी ने देखकर जानकारी दी। जब बेटी से पूछताछ की तो बताया कि उसकी बदनाम करने की धमकी और हरकत से दहशत में है। वह उसके साथ कई बार गंदी हरकतें कर चुका है। बदनामी के डर से किसी को नहीं बताया। गुडंबा पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों और युवती के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।