Breaking News

शांति कमेटी की बैठक में दिए गए आवश्यक निर्देश।

रुपईडीहा बहराइच। थाने एसएसआई अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम 5 बजे शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ सनत कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे थाना क्षेत्र में पुरातन काल से भाईचारा व सौहार्द बना हुआ है।

कभी थाना क्षेत्र में त्योहारों को लेकर कोई विवाद नही रह है। पूर्व की भांति जो दिशा निर्देश शासन की ओर से दिए जाते हैं उनका सभी पालन करना चाहिए। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न कि जाए। कुर्बानी किये गए पशुओं के अंगों को गड्ढा खोद कर दफना दिए जाएं। रुपईडीहा जामा मस्जिद के इमाम हाफिज कशीद ने भी अपने संबोधन में यही कहा कि जो शासन के निर्देश हैं

उनका सभी लोग पालन करें उन्होंने बताया कि 17 जून सुबह 8:30 बजे रुपईडीहा के पश्चिम ईदगाह पर बकरीद की नमाज पढ़ी जाएगी। इस अवसर पर थाने के एसआई रियाज अहमद, कृष्ण कुमार सिंह, शिवानंद सिसौदिया, बाबागंज चौकी इंचार्ज राम गोविंद वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, व्यापारी नेता सुशील बंसल, सभासद रज़ा इमाम रिज़वी, बुद्धि सागर साहू, प्रधान तूफान अली व अंसार बाबू सहित थाना क्षेत्र की मस्जिदों के मौलाना भारी संख्या में मौजूद रहे।

नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
14/6/2024

About admin

Check Also

Rajdhani लखनऊ में फ्री में दूध नहीं देने पर सिपाही ने एक युवक को पीट दिया। फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की भी धमकी दी।

पीड़ित विशाल यादव। लखनऊ में फ्री में दूध नहीं देने पर सिपाही ने एक युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *