Breaking News

लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में LLB ऑनर्स थर्ड ईयर की छात्रा की मौत सवालों के घेरे में है।

लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में LLB ऑनर्स थर्ड ईयर की छात्रा की मौत सवालों के घेरे में है। IPS अफसर की बेटी अनिका रस्तोगी की मौत को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं, वो चौंकाने वाली हैं। ऐसे में 3 बड़े सवाल हैं, जिनका जवाब जरूरी है।

पहले जानिए वो तीन सवाल क्या हैं?

  1. रोज मेस में खाना खाती थीं, लेकिन शनिवार की रात गेस्ट हाउस में क्यों खाया?
  2. रूम में बेचैन होने पर हॉस्टल अटेंडेंट को बुलाया, रूट मेट पहुंची तो दरवाजा बंद था?
  3. यूनिवर्सिटी में एम्बुलेंस मौजूद फिर भी प्राइवेट गाड़ी से हॉस्पिटल क्यों ले जाया गया?
ये अनिका की फाइल फोटो है। वह हॉस्टल में रहती थी।
ये अनिका की फाइल फोटो है। वह हॉस्टल में रहती थी।

खाना खाकर हॉस्टल पहुंची, आधे घंटे बाद बेहोश मिली

शनिवार देर शाम अनिका डिनर कर सीधे अपने हॉस्टल के रूम नंबर 124 पहुंची। थोड़ी देर बाद जब उसकी रूम मेट कमरे में पहुंची, तब दरवाजा अंदर से बंद था। खटखटाने पर भी नहीं खुला। रूम मेट ने मैट्रन को बुलाया और धक्का देकर दरवाजा खोला गया, तो अनिका फर्श पर पड़ी मिली। आनन-फानन में उसे नजदीकी अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

IPS की बेटी की मौत पर जो सवाल उठ रहें, उसे विस्तार से जानते हैं

मृतका अनिका के हॉस्टल रूम को पुलिस ने सील कर दिया।
मृतका अनिका के हॉस्टल रूम को पुलिस ने सील कर दिया।

1- प्रशासन की रोक, फिर भी क्लाइंट काउंसिलिंग सेशन का आयोजन

शनिवार को कैंपस में पुलिस भर्ती परीक्षा के बीच क्लाइंट काउंसिलिंग सेशन का आयोजन किया गया। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर शासन की तरफ से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे कि जहां भी परीक्षा केंद्र बनेंगे, वहां परीक्षा के दिन तक एकेडमिक एक्टिविटी नहीं होंगी।

इसके बावजूद दिन भर कैसे क्लाइंट काउंसिलिंग का आयोजन चलता रहा। दिनभर अनिका यहीं रही। यहां से निकलने के बाद वह सीधा गेस्ट हाउस में डिनर के लिए गई, जबकि वह रोज मेस में खाना खाती थीं।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

2- गेस्ट हाउस में डिनर का आयोजन भी हैरान करने वाला

शाम होने के बाद गेस्ट हाउस में डिनर का आयोजन होना भी हैरान करने वाला है। डिनर के बाद रात करीब 9.30 बजे अनिका हॉस्टल में अपने रूम में पहुंची। अनिका थोड़ी बेचैन थी। उसने किसी काम से हॉस्टल अटेंडेंट को भी रूम में बुलाया।

इस बीच उसकी रूम मेट से फोन पर बात भी हुई। इसके बाद अंदर से दरवाजा बंद हो गया। हालांकि, इन बातों की पुष्टि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं की जा रही है, लेकिन सवाल यह है कि जब 30 मिनट बाद उसकी रूम मेट कमरे पर आती है, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा खोला गया तो अनिका जमीन पर बेजान पड़ी थी।

अगस्त महीने में अनिका (सेंटर में) अपने दोस्तों के साथ श्रीलंका टूर पर गई थी।
अगस्त महीने में अनिका (सेंटर में) अपने दोस्तों के साथ श्रीलंका टूर पर गई थी।

3- यूनिवर्सिटी में एम्बुलेंस, फिर भी प्राइवेट गाड़ी से ले गए अस्पताल

यूनिवर्सिटी में एम्बुलेंस के साथ 3 शिफ्ट में ड्राइवर की तैनाती का दावा किया जा रहा है। इसके बाद बेहोशी की हालत में मिली अनिका को किसी साथी की प्राइवेट गाड़ी से अपोलो हॉस्पिटल ले जाया गया।

यह तस्वीर मृतका अनिका रस्तोगी के पिता IPS संतोष रस्तोगी की है। वे NIA में IG पद पर तैनात हैं
यह तस्वीर मृतका अनिका रस्तोगी के पिता IPS संतोष रस्तोगी की है। वे NIA में IG पद पर तैनात हैं

4- अनिका की तबीयत अचानक कैसे इस कदर बिगड़ी

अहम सवाल ये है कि अनिका की तबीयत अचानक कैसे इस कदर बिगड़ गई कि उसे अस्पताल तक ले जाने का मौका नहीं मिला। अनिका को कार्डियक बीमारी की हिस्ट्री जरूर बताई जा रही है, लेकिन पर वो बीते कई सालों से अपने सभी रूटीन काम काज बिना किसी परेशानी के कर पा रही थी।

अभी हाल ही में अगस्त महीने में ही अनिका एक कंपीटिशन के सिलसिले में साथी स्टूडेंट्स के साथ श्रीलंका टूर पर गई थी। इस दौरान की तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें वह बेहद खुश नजर आ रही थी। अभी उसे वहां से लौटे 1 महीना भी नहीं हुआ था।

इवेंट की वजह से गेस्ट हाउस में हुआ था डिनर

डॉ.राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय (RMLNLU) के प्रवक्ता डॉ.शशांक शेखर ने बताया कि शनिवार को क्लाइंट काउंसिलिंग इवेंट खत्म होने के बाद सभी ने गेस्ट हाउस में खाना खाया था। अनिका भी वहीं से डिनर करके रूम में लौटी थी। इसके करीब आधे घंटे बाद उसकी तबीयत बिगड़ी होगी।

अनकॉन्शियस कंडीशन में मिलने के बाद उसे साथी स्टूडेंट्स नजदीक के अपोलो हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। पीछे से एम्बुलेंस और मैट्रन के साथ गार्ड भी मौके पर पहुंचे थे। वहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर बोले- कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक दोनों अलग-अलग चीजें

लखनऊ सिविल अस्पताल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक दोनों अलग-अलग चीजे हैं। 21 साल की उम्र में हार्ट अटैक होने की गुंजाइश बेहद कम होती है, खासतौर पर फीमेल्स में। हालांकि सडेन कार्डियक डेथ के मामलों कई बार अचानक से मौत हो भी जाती है। इसके पीछे अचानक से कार्डियक रिदम में बदलाव होना बड़ा कारण है।

रही बात यदि पहले से उसे हार्ट डिजीज की कोई हिस्ट्री थी, तो ये जानना जरूरी है कि आखिर इसके लिए वो कोई मेडिकेशन ले रही थी या नहीं। अनिका के मामले में क्या हुआ है, बिना पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और बिसरा रिपोर्ट के कुछ कह पाना फिलहाल मुश्किल है।

देर रात माता-पिता लौटे दिल्ली

घटना की जानकारी मिलने के बाद अनिका के पिता IPS संतोष रस्तोगी ( NIA में IG), पत्नी के साथ लखनऊ पहुंचे। सुबह 5 बजे कैंपस गए और पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव के साथ रविवार देर रात दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

लखनऊ में IPS की बेटी की मौत:लोहिया यूनिवर्सिटी में LLB की छात्रा थी; खाना खाकर हॉस्टल पहुंची, आधे घंटे बाद बेहोश मिली

लखनऊ में शनिवार रात IPS अफसर की बेटी की मौत हो गई। वह डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी में LLB थर्ड ईयर की छात्रा थी। पुलिस ने बताया कि 21 साल की अनिका रस्तोगी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के अपने कमरे में बेहोशी की हालत में जमीन पर मिली थी। इसके बाद उसे अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

About admin

Check Also

Rajdhani लखनऊ में फ्री में दूध नहीं देने पर सिपाही ने एक युवक को पीट दिया। फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की भी धमकी दी।

पीड़ित विशाल यादव। लखनऊ में फ्री में दूध नहीं देने पर सिपाही ने एक युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *