लखनऊ के डालीगंज स्थित रामाधीन इंटर कॉलेज में शादी समारोह में छात्रों और बरातियों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान छात्रों ने पथराव कर दिया। मौके पर पुलिस मौजूद है।
इंस्पेक्टर हसनगंज दिलेश कुमार का कहना है कि कुछ छात्र खाना खाने शादी समारोह में घुस गए थे। बरातियों और घरवालों ने विरोध किया तो उग्र हो गए। उन्हें समझाकर भेज दिया गया। तभी कुछ लड़के पीछे से फिर से कार्यक्रम स्थल में घुस आए और बवाल किया। फिलहाल मौके पर शांति है। लड़कों की पहचान की जा रही है। उपद्रवी लड़के लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र बताए जा रहे हैं।
एकतरफा कार्रवाई का आरोप
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र बडृी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हो गए। इस दौरान पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। छात्र प्रशासन के रवैए से नाराज थे।
उनका कहना है कि पुलिस सिर्फ एक तरफ की सुन रही है। विश्वविद्यालय के सभी छात्रों को आरोपी बना रही है, जबकि कोई दो छात्र खाना खाने गए थे, जिसके बाद विवाद हुआ।पहले घर वालों और बरातियों ने मारपीट की। उसके बाद मामला बढ़ गया।