लखनऊ में नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा दुबग्गा में किराए पर कमरा लेकर रह रही थी। मकान मालिक ने छात्रा को खिड़की से फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मकान मालिक सुमन सिंह ने बताया कि हरदोई के गौसगंज नया गांव के गंगू पुरवा के रहने वाले संतोष कुमार की बेटी अंजलि (22) ने रविवार देर रात पंखे में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। अंजलि दुबग्गा के मोहन विहार कॉलोनी में सुमन सिंह के मकान में किराए पर रहती थी।
रात में मां ने कई बार किया फोन
मां विमला देवी ने बताया कि रविवार रात करीब 8 बजे से दो घंटे के अंतराल में कई बार अंजलि से फोन पर बात हुई। बातचीत में ऐसी कोई बात नहीं लगी कि सुसाइड कर लेगी। बातचीत के दौरान अंजलि ने कहा कि मोबाइल की बैटरी कम है, मोबाइल चार्ज होने पर बाद में बात करने को कहा। जिसके बाद बेटी से बात नहीं हो पाई। रात में कई बार फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ तो मकान मालिक को सूचना दी।
मकान मालकिन बोलीं- दरवाजा अंदर से बंद था
मकान मालकिन सुमन सिंह ने बताया कि रविवार रात अंजलि की मां का फोन आया। कहा कि अंजलि फोन नहीं उठा रही है। इसके बाद अंजलि के कमरे के पास पहुंची तो दरवाजा बंद था। खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला।
खिड़की से झांक कर अंदर देखा तो अंजलि का शव पंखे से लटक रहा था। इसके बाद रात करीब 2 बजे पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
6 दिन पहले ANM का आया था रिजल्ट
मृतका के मामा अरविंद ने बताया कि अंजलि दुबग्गा के जेहटा रोड स्थित चरक सुरुचि इंस्टीट्यूट से ANM का कोर्स कर रही थी। इस साल फाइनल इयर था। रिजल्ट बीती 6 दिसंबर को आया था। अंजली पास हो गई थी। पढ़ाई के साथ निजी अस्पताल में प्रैक्टिस भी करती थी।
करीब ढाई साल से दुबग्गा में किराए पर रह रही थी। अरविंद ने बताया, अंजलि के पिता संतोष कुमार किसान हैं। परिवार में मां विमला देवी, बहन अनामिका और भाई आकाश है।
इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा ने बताया कि अंजली यहां पर अकेली रह क़र पढ़ाई कर रही थी। उसने फांसी क्यों लगाई, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।