लखनऊ में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के काफिले का एक्सीडेंट हो गया। एम्बुलेंस समेत 3 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। हादसे में ACP समेत 3 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि, राज्यपाल सेफ हैं।
राज्यपाल का काफिला अमौसी एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए निकल रहा था, तभी अचानक प्रोटोकॉल तोड़कर एक ऑटो सामने आ गया। उसे बचाने के लिए काफिले में चल रही आगे वाली गाड़ी के ड्राइवर ने ब्रेक लगाया, जिससे पीछे चल रही गाड़ियां एक-दूसरे से टकराईं। हादसा मंगलवार सुबह 9 बजे शहीद पथ पर हुआ।
पुलिस की दो गाड़ी और एक एंबुलेंस क्षतिग्रस्त
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। ADCP राजेश यादव का कहना है- कि राज्यपाल सेफ हैं। पुलिस की दो गाड़ी और एक एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हुई हैं। राज्यपाल शादी समारोह में शामिल होने लखनऊ पहुंचे हैं। वह कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी हादसा हुआ। हादसे के चलते शहीद पथ पर लंबा जाम लगा, जो अब सामान्य है।
इंडिगो फ्लाइट से सुबह 8 बजे पहुंचे थे लखनऊ
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रकाश शुक्ला सुबह 8 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6E- 146 से लखनऊ पहुंचे थे। वे पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए हैं। दोपहर 2 बजकर 20 मिनट की फ्लाइट से हिमाचल रवाना होने का कार्यक्रम है।
सुबह अमौसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लगभग 30 मिनट बाद राज्यपाल का काफिला शहीद पथ के रास्ते आगे बढ़ा। तभी लूलू मॉल के पास अचानक काफिले में चल रही एक गाड़ी के ड्राइवर को ब्रेक लगाना पड़ा। इससे पीछे से आ रही सभी गाड़ियां डिस्बैलेंस होकर भिड़ती गईं।
घायलों का सरोजनी नगर CHC में हुआ इलाज
हादसे में ACP गाजीपुर, दरोगा राकेश पांडे, इंस्पेक्टर साबिर घायल हुए हैं। सरोजनी नगर नर्सिंग स्टाफ के अर्दल विभोर के हाथ-पैर में चोट आई है। डॉक्टर का पैर फैक्चर हुआ है। सभी का इलाज सरोजनी नगर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
दुर्घटना को लेकर थाना सुशांत लोक सिटी ने बयान जारी किया है, कि राज्यपाल की गाड़ी पूरी तरह सुरक्षित है। वे अपने गंतव्य पर सकुशल पहुंच चुके हैं। फ्लीट के पीछे चलने वाली गाड़ी आपस में टकरा गई थीं। इसमें कोई भी गंभीर घायल नहीं है। साधारण चोटें आई हैं। मौके पर यातायात सामान्य हो चुका है।