![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/20/cover-4_1734665178.gif)
जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने केमिकल से भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसे में 5 लोग जिंदा जल गए और 35 लोग झुलसे हैं। टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। इससे टैंकर में ब्लास्ट हो गया और जलता हुआ केमिकल 200 से 300 मीटर दूर तक फैल गया।
जहां-जहां केमिकल गिरा वहां आग लग गई। 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। कई गाड़ियां ऐसी थीं जिनमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।
टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। धमाके और आग के कारण हाईवे बंद किया गया है। हादसे की जगह केमिकल फैलने से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है।
ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। सभी घायलों को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्रियों ने घटनास्थल पर हादसे के कारणों की जानकारी ली।
टैंकर यू-टर्न ले रहा था तभी टक्कर हुई
जानकारी के अनुसार टैंकर सुबह करीब अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। सुबह करीब 5.44 मिनट पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया।
जयपुर में हादसे से जुड़े PHOTOS
![स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कुछ मिनटों में आसपास की गाड़ियां पूरी तरह जल गईं।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/20/whatsapp-image-2024-12-20-at-84710-am_1734665406.jpeg)
![पुलिस के अनुसार इसी केमिकल टैंकर में ब्लास्ट हुआ था। जब धमाका हुआ तो इसके पीछे एक स्लीपर बस भी थी।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/20/_1734661416.gif)
![नेशनल हाईवे पर हुए एक्सीडेंट में एक बस सहित 10 से ज्यादा कार और कई ट्रक पूरी तरह जल गए हैं।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/20/111_1734665640.jpg)
![टैंकर में ब्लास्ट के बाद पूरे एरिया में आग की लपटें दिखाई दीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि केमिकल की बदबू के कारण हादसे में फंसे लोगों तक पहुंचने में काफी परेशानी हुई।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/20/_1734661513.gif)
![स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कुछ मिनटों में आसपास की गाड़ियां पूरी तरह जल गईं।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/20/jaipur14bus-carjalihue-ezgifcom-crop_1734663669.gif)
![मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द पीडृितों को मदद मिले।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/20/_1734666744.gif)
![जिंदा जले एक व्यक्ति को ट्रक से बाहर निकालती रेस्क्यू टीमें। आग बुझाने के बाद अब गाड़ियों को चेक किया जा रहा है कि कहीं कोई व्यक्ति तो नहीं फंसा हुआ।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/20/gif-50_1734666963.gif)
![अजमेर हाईवे पर फिलहाल ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/20/jaipur6-ezgifcom-resize1_1734660121.gif)
![जयपुर-अजमेर हाईवे पर हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। हालांकि, प्रशासन की ओर से लोगों को यहां से दूर रहने की समझाइश की जा रही है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/20/1_1734661828.gif)
![भांकरोटा एरिया में लोगों को घरों से निकलने से मना किया जा रहा है। पूरा एरिया धुएं से भरा हुआ है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/20/_1734661194.gif)
हादसे के तीन घंटे बाद तक नेशनल हाईवे बंद
एक्सीडेंट और आग के कारण भांकरोटा एरिया के करीब दो किलोमीट तक के सभी एरिया में ट्रैफिक बंद है। जली गाड़ियों की पहचान और उन्हें हाईवे से हटाने की भी कोशिश की जा रही है।
जयपुर के डीपीएस स्कूल से
अजमेर हाईवे पर सुबह 6 हुए हादसे के बाद भी अब तक कई गाड़ियों में आग लगी हुई है। वहीं, केमिकल में लगी आग को बुझाने के भी प्रयास जारी हैं।
केमिकल फैलने के कारण आग ज्यादा बढ़ी
टैंकर में ब्लास्ट के बाद करीब 500 मीटर तक सड़क पर केमिकल फैल गया। इस कारण आग की चपेट में कई गाड़ियां आ गईं। एक फैक्ट्री भी केमिकल के कारण जल गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही है परेशानी
केमिकल और गैस के कारण आग बुझाने में टीम को काफी परेशानी आ रही है। रेस्क्यू मेंबर्स मास्क लगाकर ऑपरेशन में जुटे हैं।
टैंकर में ब्लास्ट के बाद दूर तक लपटें दिखीं
सुबह करीब 6 बजे भांकरोटा एरिया में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। जहां केमिकल से भरा टैंकर फटा उसके सामने ही पेट्रोल पंप और एक तरफ डीपीएस स्कूल है।