इटावा/ उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता को बेहतर और त्वरित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए निशुल्क एडवांस लाइफ सप्पोर्ट ( ए.एल.एस) एंबुलेंस सेवा प्रदान की है। इन एएलएस एंबुलेंस का कुशल संचालन संस्था मेडकेयर 365 मेडिकल सर्विस प्रा० लिमिटेड द्वारा विगत 32 महीनों से अधिक समय से करती आ रही है।
सीएमओ कार्यालय इटावा में मंगलवार को डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यतेन्द्र राजपूत ने रेफरल मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए ए.एल.एस एंबुलेंस के जिला प्रबंधक हेमंत प्रताप सिंह को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिये मोमेंटो और प्रशंसा पत्र प्रदान किया। डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यतेन्द्र राजपूत ने हेमंत प्रताप सिंह को भविष्य मे अच्छी सेवाएं प्रदान करने के लिए शुभकामनाएँ दी।