रुपईडीहा। इंडो नेपाल बार्डर पर नेपाल की ओर से आर्म्ड पुलिस फोर्स व हर 2/3 किलोमीटर पर एसएसबी की पोस्ट से जवान अहर्निश पहरा दे रहे हैं। परंतु बीते लगभग डेढ़ माह से लगातार पड़ोसी बांके जिले में स्थान स्थान पर नेपाली कस्टम चोरी का माल बांके पुलिस पकड़ रही है।
शुक्रवार की सुबह ही नेपालगंज एयरपोर्ट पर सनराइज कोरियर की मार्फत प्लेन से काठमांडू भेजने के लिए 7 सौ 20 पीस मोबाइल के कॉम्बो डिस्प्ले बरामद हुए। नेपालगंज उप महानगर पालिका के वार्ड नं 11 मे लेडीज कुर्ते सलवार व लुंगी बरामद की गई।
वार्ड नं 3 मे 3 सौ 72 जोड़े चप्पलें बरामद हुई। इस संबंध में जानकारी देते हुए बांके जिले के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डिस्प्ले के खरीद बिक्री के प्रपत्र नही थे। 18 लाख के डिस्प्ले, 2 लाख 87 हजार के कपड़े व 44 हजार 6 सौ 40 की चप्पलें कुल 21 लाख 31 हजार 6 सौ 40 रुपयों का माल आवश्यक कार्यवाही हेतु नेपालगंज कस्टम कार्यालय को सौंपा गया है।
डेढ़ माह पूर्व बांके जिले के एसपी सुवास चंद बोहरा के स्थान पर तुल बहादुर कार्की को नेपाल के गृह मंत्रालय ने बांके जिले का एसपी नियुक्त किया है। उसके बाद लगातार नेपाली पुलिस सक्रिय हुई है।
नीरज कुमार बरनवाल रुपईडीहा
31/5/2024