मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल आग कंट्रोल किया और किसी बड़े हादसे की संभावना को खत्म किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपट इतनी तेज थी कि आसपास के लोग डर गए थे। इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग की लपटें बहुत तेज थीं। ऊपर से निकल रही हाई टेंशन लाइन तार तक आग पहुंची इस दौरान बड़ा धमाका होने की आशंका थी। लोगों ने बताया कि हाईटेंशन तार में भी आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था। राहत की बात ये रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
दयाल एस्टेट कैंपस के ट्रांसफॉर्मर में लगी आग
मौके पर मौजूद रहे अनुराग ने दैनिक भास्कर को बताया कि अचानक से किसान बाजार के पीछे दयाल एस्टेट परिसर में लगे ट्रांसफॉर्मर में स्पार्किंग के बाद आग लग गई। ऐसा लग रहा हैं कि पहले तेज चिंगारी निकली थी। आग की लपटें बेहद ऊंची जा रही थी। इस बीच फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। मौके पर जब फायर के लोग पहुंचे तब आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।
बड़ी घटना होते- होते बची
जिस ट्रांसफार्मर में आग लगी, वहां अगल-बगल 2 ट्रांसफॉर्मर मौजूद थे। इनमें से एक से आग की लपटें निकली। लपटें इतनी जबरदस्त थी कि ऊपर से निकल रहे इलेक्ट्रिकल लाइन और उसे जुड़े केबल तक को डैमेज कर दिया। हालांकि राहत की बात ये रही कि मौके पर लोगों की सतर्कता और क्विक रिस्पांस से बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया।