लखनऊ के आशियाना थाना के गुडोरा अंडरपास के पास आबकारी विभाग ने स्प्रिट की खेप बरामद की है। आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई महीने से अवैध ढंग से डीजल और पेट्रोल उतारने का कारोबार किया जा रहा था। आज छापा मारा गया।
मौके से 8 ड्रमों में लगभग 1600 लीटर स्पिरिट, टैंकर, दो ड्रमों से 12,000 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ, दो छोटे कमर्शियल वाहन, एक टैंकर (पेट्रोलियम पदार्थ युक्त) और एक दो पहिया वाहन बरामद किया गया है।
चार लोगों को किया गया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपियों में आदर्श सिंह निवासी ग्राम रतनपुर, आजमगढ़, मुंशीलाल निवासी सादिकपुर खंडवारी उन्नाव, रामकुमार शर्मा निवासी गांधीनगर उन्नाव और देवांश शर्मा निवासी गांधीनगर शुक्लागंज, उन्नाव शामिल रहे।
फरार हो गए आरोपी
पकड़े गए वाहनों में टैंकर वाहन नंबर UP 32 EN 6816, पिकअप वाहन UP 32 LN 27850, UP 32 HN 2536, दो पहिया वाहन नंबर UP 50 CF 0203 मौके से बरामद हुई। अभिषेक यादव, मोहित यादव,विशाल यादव, अमित सिंह और जितेंद्र कुशवाहा मौके से फरार मिले।
सैदपुर में भी छापेमारी में 11 ड्रम बरामद
आबकारी की टीम ने अल्लूनगर डगरिया थाना सैदपुर में छापेमारी की। वहां से 11 ड्रमों में लगभग 2,080 लीटर स्प्रिट और 6 ड्रमों में लगभग 880 लीटर पैट्रोलियम पदार्थ बरामद किया गया। मामले में आरोपी कल्लू यादव ग्राम मानखेड़ा थाना मड़ियांव लखनऊ को मौके से गिरफ्तार किया गया। इस दौरान रिंकू यादव पुत्र राजू यादव ग्राम मानखेड़ा थाना मड़ियांव मौके से फरार हो गया। दोनों मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।