लखनऊ पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करों के पास से 11 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब 8 लाख रुपए है। आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर शहर में सप्लाई करते थे।
एडीसीपी पूर्वी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से एक बोलेरो और स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की गई है।
चेकिंग के दौरान पकड़ा
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पीजीआई इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी डिफेंस एक्सपो ग्राउंड के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान दो कार सवार तीन तस्करों लव कुमार, दिलीप पाल निवासी चक मझौना थाना गुरबक्श गंज और अजय सिंह निवासी दसौती जनपद रायबरेली को रोका गया।
दो गाड़ियों में गांजे के 11 बंडल मिले
डीसीपी ने बताया कि दोनों कारों की चेकिंग की गई। इस दौरान गांजा के 11 बंडल बरामद हुए। इनका कुल वजन ग्यारह किलो सौ ग्राम है। पूछताछ में आराेपियों ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लाकर अपने साथी अजय सिंह को बेचते हैं।
चार महीने से कर रहे गांजा सप्लाई
डीसीपी ने बताया कि अजय लखनऊ के अलग-अलग स्थान पर पुड़िया बनाकर अवैध गांजा बेचने का काम करता है। पूछताछ में तीनों ने बीते करीब तीन चार महीने से गांजा बेचने की बात कबूल की है।
पुलिस टीम को दस हजार का इनाम
पुलिस ने तीनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। डीपी पूर्वी ने तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को दस हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है।