
लखनऊ के रहीमाबाद में देर शाम एमएस हॉस्पिटल में नेग मांगने पहुंचे किन्नर से कुछ लोगों ने मारपीट कर दी। किन्नर का आरोप है कि मारपीट के दौरान अस्पताल कर्मियों ने चेन और रुपए छीन लिए। साथ ही बीच बचाव करने पर किन्नर के साथी को भी पीटा।
साथियों के साथ मारपीट की सूचना पर किन्नरों ने हरदोई रोड जाम कर दी। करीब आधे घंटे तक हंगामा चला। पुलिस ने सबको समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने पीड़ित किन्नर की तहरीर पर 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

अस्पताल के स्टाफ पर हमला करने का आरोप
माल निवासी मधु किन्नर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे साथियों के साथ होली का नेग मांगने के लिए निकली थी। रहीमाबाद चौराहे के पास स्थित एमएस हॉस्पिटल में नेग मांग रही थी कि अस्पताल के स्टाफ ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध पर स्टाफ ने हमला बोल दिया।
साथियों के बीच में आने पर उनके साथ भी मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए हॉस्पिटल से बाहर निकाल दिया। मारपीट में वह घायल हो गई। जिसके बाद उनका पास के अस्पताल में इलाज कराया गया।

चेन के साथ वसूला नेग भी छीना
मधू का आरोप है कि हमलावरों ने चेन के साथ वसूला गया नेग भी छीन लिया। इस बीच साथी किन्नर भी आ गए। जिन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के मांग को लेकर नारेबाजी की।
आधे घंटे तक सड़क पर किया प्रदर्शन, नारेबाजी
मारपीट में मधु के घायल होने से आक्रोशित साथी किन्नरों ने हरदोई रोड पर जाम लगाकर नारेबाजी की। करीब आधे घंटे तक हॉस्पिटल के बाहर और रोड पर हंगामा चलता रहा। वहीं कुछ साथी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रहीमाबाद थाने पहुंच गए। थाना प्रभारी अनुभव सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी