
लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में महाकुंभ पर अभद्र टिपणी के विरोध मे मीट दुकानदार ने अपने 4 साथियों ने मिलकर एक युवक को बेल्ट और डंडे से मारा। मारपीट की घटना घर के बाहर लगी सीसीटीवी में कैद हो गई है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत करने पर तहरीर बदलने का दबाव बनाया। लेकिन पीड़ित का वीडियो वायरल हो जाने से मुकदमा दर्ज करना पड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
श्री सिटी लेन नं -3 निवासी अभय पण्डित पुत्र शिव प्रसाद पंडित का आरोप है मीट की दुकान चलाने वाला अरमान व 5-6 मुस्लिम साथियों ने मिलकर घर में से निकालकर मारपीट की। आरोपी अभय को अपने साथ उठा ले गए। मारपीट की सारी घटना घर में लगे हुए सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना के बाद पूरा परिवार डरा हुआ है।
मोहल्ले की दुकान पर चाय पीने गया था
अभय पंडित गुरूवार दोपहर को मोहल्ले की दुकान पर चाय पीने गया था। वहीं बगल में सुग्गामऊ के अरमान की मीट की दुकान है। अभय ने बताया कि महाकुंभ से लौटा था। तभी अरमान व उसके 2 साथी कैफ व आफताब ने महाकुंभ से स्नान कर लौटे अभय पंडित से महाकुंभ पर आपत्तिजनक बातें कही। जिसका अभय ने विरोध किया तो मारपीट करने लगे।
भागा तो घर तक किया पीछा, घसीटकर निकाला बाहर
जान बचाकर भागा तो आरोपी उसके घर तक पीछा करते हुए पहुंच गए और उसे घर से घसीटकर बेल्ट, डंडे व लात-घूसों से जमकर मारा-पीटा। विरोध करने पर उनके परिजनों के साथ अभद्रता भी की। अभय को घसीटकर मौदान मे ले जाकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर चले गए।