
लखनऊ के थाना महिगवा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 15 वर्षीय बेटी को पड़ोस में रहने वाला सुलभ मिश्रा बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
इस मामले में थाना महिगवा में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान 2 मार्च को उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह को सूचना मिली कि आरोपी लड़का और लड़की सैरपुर थाने के बाहर खड़े हैं।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्विस रोड पर दोनों को देखा। पूछताछ में लड़के ने अपना नाम सुलभ मिश्रा बताया। वह सरावा गांव का रहने वाला है और स्व. प्रमोद मिश्रा का पुत्र है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल लाल बहादुर, कॉन्स्टेबल बनारसी और महिला कॉन्स्टेबल समा चौहान की टीम शामिल थी।