Breaking News

लखनऊ में बीच सड़क पर युवती को सिरफिरा युवक स्कूटी पर जबरदस्ती लिफ्ट देने लगा। युवती ने इसका विरोध किया तो ?

लखनऊ में बीच सड़क पर युवती को सिरफिरा युवक स्कूटी पर जबरदस्ती लिफ्ट देने लगा। युवती ने इसका विरोध किया तो वह उसे गाली देने लगा और बोला- तेरे ऊपर तेजाब फेंक दूंगा। युवती ने कैसरबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

अमीनाबाद निवासी युवती प्राइवेट जॉब करती है। उसने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि पिछली कंपनी में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात शिवानी विहार कल्याणपुर निवासी अभिषेक रस्तोगी पुत्र रमेश रस्तोगी से हुई थी।

कुछ दिन बातचीत हुई, लेकिन उसका रवैया और व्यवहार बुरा लगने पर उससे बात करना बंद कर दिया। ‌अब करीब 15 दिनों से युवती हजरतगंज स्थित निजी कंपनी में काम कर रही है।

बात बंद होने से नाराज सिरफिरा करने लगा पीछा

युवती का आरोप है कि 24 फरवरी शाम करीब 5:20 बजे वह ऑफिस से घर जा रही थी। रास्ते में लाटूश रोड के पास अभिषेक स्कूटी से आया और जबरदस्ती लिफ्ट लेने का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली देने लगा।

इस दौरान युवती ने मदद के लिए आवाज लगानी चाही तो कहने लगा कि शोर मचाएगी तो तेरे ऊपर तेजाब फेंक दूंगा। उसने मामा के एडवोकेट होना का धौंस भी दिखाया। घबराई युवती ने मदद के लिए महिला हेल्पलाइन पर भी शिकायत की।

1090 पर शिकायत के बाद भी सुधार नहीं

युवती ने बताया कि अभिषेक उसको लंबे समय से परेशान कर रहा है। इसकी शिकायत पहले भी महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर की जा चुकी है। उसके परिवार ने कई बार भरोसा दिलाया कि अभिषेक तंग नहीं करेगा, लेकिन वह अपनी हरकतों ने बाज नहीं आ रहा है।

वह लगातार गलत बर्ताव करता रहा। अब उसने रास्ते में रोककर गाली-गलौज की। मामले में इंस्पेक्टर कैसरबाग का कहना है युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

About admin

Check Also

लखनऊ में शुक्रवार सुबह सीएम आवास के पास लौरेटो चौराहे पहुंची एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया।

पुलिस ने बेटियों के साथ आत्मदाह करने पहुंची महिला को बचा लिया। लखनऊ में शुक्रवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *